क्या लेके आया बन्दे भजन लिरिक्स | Kya Leke Aaya Bande Lyrics
“क्या लेके आया बन्दे” एक प्रमुख हिन्दू भजन है जिसे भगवान की प्राप्ति की तय की तलाश में एक भक्त द्वारा गाया जाता है। इस भजन में भक्त अपने सवालों को बयां करते हैं और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हैं। यह भजन आध्यात्मिक आकर्षण का हिस्सा होता है और भक्तों के द्वारा पसंद किया जाता है।
क्या लेके आया बन्दे भजन लिरिक्स in Hindi and English with Video
क्या लेके आया बन्दे भजन लिरिक्स in Hindi
क्या लेके आया बन्दे,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला॥
ईस जगत सराऐ में,
मुसाफीर रहना दो दिन का,
क्यों विर्था करे गुमान,
मुरख इस धन और जोबन का,
बंद मुठी आया जग मे ,
खाली हाथ जाएगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
वो कहाँ गऐ बलवान,
तीन पग धरती तोलणियाँ,
जिनकी पड़ती धाक नहि,
कोई शामें बोलणियाँ,
निर्भय डोलणियाँ नर,
गया वो अकेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
तू छोड़ सके ना बंदे,
माया गिणी गिणाई ने,
गढ कोटा की निव छोड या चिणी चिणाई ने,
मिनी तो मनाई बन्दा यही छोड़ जाये गा
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
ईस काया का है भाग,
भाग बिन पाया नहीं जाता,
कर्मा बिना नसिब तोड़,
फल खाया नई जाता,
कहे सत्य नाम जग ये,
झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
क्या लेके आया बन्दे,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥